कोरोना के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बिहारवासियों ने रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की लाइट बंद कर बालकनी और छत पर दिए और मोमबत्ती जलाए। शहर से लेकर गांव तक हर गली और मोहल्ले का नजारा ऐसा था मानो आज ही दिवाली हो। कई लोगों ने टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाए। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा। कोरोना के खिलाफ इस जंग में प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर विदेशों में भी लोगों ने मोमबत्ती और दीये जलाए। भारतीय समयानुसार रात नौ बजे जापान में बालकनी में खड़े होकर लोगों ने दीये जलाए। यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले विकास रंजन और उनके परिवार ने मोमबत्ती जलाकर कोरोना से संक्रमित भारतीय के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
बिहार: विदेशों में भी बिहारियों ने जलाए दीये